महाराष्ट्र राज्य के जिला चंद्रपूर कराटे के विविध प्रकार में प्रसिद्ध विनय बोधे के नेतृत्व में पढाई के साथ खेल- कूद में अनुशासन और आत्मरक्षा के साथ भारत की गौरवशाली परंपरा बनाये रखी हैं ।22 वी आल महाराष्ट्र वू – शु असोसिएशन की मान्यता से राज्य स्तरीय वु- शु करटे यशवंत महाविद्यालय स्पोर्ट काम्प्लेक्स नांदेड जिला मे 3 दिवसीय आयोजित प्रतियोगीता मे चंद्रपूर के खिलाडियो ने कडी मेहनत , समर्पण के साथ ताउलु और सांशू विविध प्रकार मे बेहतरीन खेल का प्रतिभाशाली प्रदर्शन करते हुए 14 सिल्वर और 3 ब्रांज
पदक जीतकर गाव के साथ जिला नाम रोशन किया । अपने इस सफ़लता का श्रेय माता- पिता, वू – शु करटे मास्टर विनय बोधे मार्गदर्शक प्रीती बोरकर ,विजय खंडारे सर अमरावती, दिनेशि मालि सर मुंबई, अविनाश पाटील सर कोल्हापूर
अपने व्यस्थ समय निकाल कर अनुशासन के साथ इस मुकाम पर पोहचने के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यपूर्ति के साथ होने वाले महाराष्ट्र ऑलंपिक गेम्स के लिए शुभकामना ।